आज दिनांक 27/ 09/2024 को वा०वी0०प्रा० की अवस्थापना मद से 75 एच पी की जे०सी०बी० लिफ्टर टो वैन, डी०सी०पी० ट्रैफिक श्री हृदेश कुमार को हस्तांतरित किया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 27/ 09/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से 75 एच पी की जे०सी०बी० लिफ्टर टो वैन ( एक वर्ष निःशुल्क मरम्मत ) जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 4 टन तथा कुल लागत 54 लाख है को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा डी०सी०पी० ट्रैफिक श्री हृदेश कुमार को हस्तांतरित किया गया l जे०सी०बी० लिफ्टर टो वैन के माध्यम से यातायात में बाधित अथवा नो पार्किंग जोन में पार्क वाहनों को लिफ्ट करके पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों पर ले जाया जायेगा तथा निर्धारित जुर्माना भी वसूला जायेगा l