आज दिनांक 26.09.2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में रोपवे निर्माण की परियोजना प्रगति की समीक्षा की गयी।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञाप्ति

आज दिनांक 26.09.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में रोपवे निर्माण की परियोजना  प्रगति  की समीक्षा की गयी। वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक निर्माणाधीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में रोप.वे की पायलट परियोजना अन्तर्गत कैण्ट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोप.वे स्टेशन एवं टावर्स के निर्माण कार्य एन०एच०एल०एम०एल० द्वारा कराये जा रहे कार्यो के गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा में विधुत विभाग, जलकल, के अधिकारीगण उपस्थिति रहे। बैठक के दौरान वि0डी0ए उपाध्यक्ष ने आज विधुत विभाग को रोपवे के कार्य में आने वाले  ट्रांसफार्मर व तार शफिटिंग का काम  कराने का निर्देश दिया है, जलकल को रोड  कटिंग व शफिटिंग के दौरान कार्यो में विलम्ब तथा आ रही समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे समस्याओं का सामाधाान जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान वी0डी0ए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अधिक्षण अभियन्ता अजय पवार , पूजा मिश्रा व लाला सतीश सुमन उपस्थित रहे।