आज दिनांक 26/09/2024 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में बैठक सभागार में आहूत की गयी
वाराणसी विकास प्राधिकरणवाराणसी
प्रेस- विज्ञप्ति
आज दिनांक 26/09/2024 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में बैठक सभागार में आहूत की गयी । इसमें रथयात्रा से कमच्छा भेलूपुर पावर हाउस तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान बीएचयू शिक्षा संकाय के अधिकारियों ने भी अपनी राय रखी। साथ ही सड़क चौड़ीकरण पर अन्य विभागों से भी विचार विमर्श किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष महोदय ने महायोजना के तहत उक्त सड़क का चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया। इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। बैठक मैं सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, शिवाजी मिश्रा, जयदीप भगत, विजय पटेल, पीके मिश्रा, प्रभाकर पांडेय आदि मौजूद थे।