आज दिनांक 26 जून 2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा नीचीबाग व्यावसायिक योजना,चितरंजन पार्क, दशाश्वमेध प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण
आज दिनांक 26 जून 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा नीचीबाग व्यावसायिक योजना,चितरंजन पार्क, दशाश्वमेध प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण किया गया
जिसका विवरण निम्न है -
नीचीबाग व्यावसायिक योजना-
निरीक्षण के दौरान योजना परिसर में स्थित बाटा शोरूम का भी अवलोकन किया गया, जिसका आवंटन किराया लंबित होने के कारण पूर्व में निरस्त कर दिया गया था। उक्त शोरूम वर्तमान में नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नीलामी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
चितरंजन पार्क-
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पार्क का समस्त कार्य श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए। इसके अंतर्गत छायादार बेन्चेस तथा पौधरोपण कराने के निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्ष महोदय ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि समस्त कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये l
दशाश्वमेध प्लाजा-
निरीक्षण के दौरान बंदरों से सुरक्षा हेतु लगाए गए मेटल जाली डिजाइन का अवलोकन किया गया l
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा यह निर्देश दिया गया कि प्लाजा परिसर में हर समय स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, दुकानों के सामने सौंदर्यपूर्ण एवं समरूप साइनेज बोर्ड लगाए जाये तथा प्लाजा के बहार अवैध रूप से दुकानें न लगाये जाने के सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के उपरांत उपाध्यक्ष महोदय द्वारा गोदौलिया स्थित रोपवे परियोजना की वर्तमान प्रगति का भी निरिक्षण किया गया