आज दिनांक 25.01.2025 को आई०आई०टी० बी०एच०यू० की टीम द्वारा रामनगर आवासीय योजना स्थल निरीक्षण किया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
रामनगर आवासीय योजनाः गंगा नदी में प्रदूषण रोकने के लिए सोप पिट निर्माण हेतु आई०आई०टी० बी०एच०यू० द्वारा स्थल निरीक्षणः-
रामनगर आवासीय योजना के अंतर्गत 400 भवनों का सीवेज पानी घुरहा नाला से होकर गंगा नदी में प्रवाहित हो रहा था, जिसके कारण माननीय एन०जी०टी० (राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण) में याचिका दायर की गई थी। याचिका में यह आरोप लगाया गया कि विभिन्न घरों से गंदा पानी गंगा नदी में सीधे प्रवाहित होता रहा है। यद्यपि कि प्राधिकरण कालोनी से जा रहे सीवेज पानी की सैम्पलिंग भी कराया गया था और वह संतोषजनक पाया गया। इस मामले में सभी संबंधित विभागों को मा0 एन0जी0टी0 द्वारा प्रतिवादी बनाया गया, जिसमें प्राधिकरण भी शामिल था।
माननीय एन०जी०टी० ने इस समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी करते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इस आदेश के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सेप्टिक टैंक से सीवेज के डिस्पोजल के लिए सोप पिट बनाए जाने की कार्य योजना प्रस्तावित की जिससे भविष्य में भी कोई समस्या न हो। उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना के तहत सोप पिट बनाए जाने की तकनीकी जाँच हेतु बी०एच०यू० आई०आई०टी० को चयनित किया गया।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 25.01.2025 को आई०आई०टी० बी०एच०यू० की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया, और उनकी रिपोर्ट जल्द ही प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता देवेश राम गुप्ता और आई०आई०टी० बी०एच०यू० से प्रोफेसर केसव प्रसाद (हाइड्रोलिक एंड वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट) एवं डॉ. क्षितिज कुमार यादव उपस्थित थे।
यह कार्य योजना गंगा नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, और प्राधिकरण इसके शीघ्र कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।