आज दिनांक 24/09/2024 को सासंदों एवं विधान मंडल के सदस्यों द्वारा सरकार एवं शासन के भेजे गये प़त्रों पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक की गईl

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

आज दिनांक 24/09/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डाॅ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में मा0 सासंदों एवं विधान मंडल के सदस्यों द्वारा सरकार एवं शासन तथा प्रदेश के जनपदों के भेजे गये प़त्रों पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें पाया गया कि ज्यादातर प्रकरणों में प्राधिकरण द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है। अतः सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अनुभागाध्यक्ष अपने अनुभाग में मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों को एक पंजिका / रजिस्टर बनाकर तत्काल दर्ज करते हुए कृत कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित मा0 सासंदों के एवं विधान मंडल के सदस्यों आदि को तत्काल प्रभाव से अवगत कराना सुनिश्चित करें।उपरोक्त के अतिरिक्त सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले समस्त पत्रों पर समस्त अनुभागाध्यक्ष शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानन्द यादव , अधिशासी अभियंता अरिविंद शर्मा,  संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, जोनल अधिकारी (जोन -1) सिंह गौरव जयप्रकाश , जोनल अधिकारी जोन - 2 संजीव कुमार, जोनल अधिकारी (जोन-3) सौरभ देव प्रजापति , जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद तिवारी , जोनल अधिकारी (जोन-5) श्री प्रकश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे l