आज दिनांक 24/09/2024 को प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत वेंडरों को कार्ट वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गयी l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 24/09/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत वेंडरों को कार्ट वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गयी l इस परियोजना के अंतर्गत मुनारी रोड, थाई मंदिर, ऋषिपत्तन, सुहेलदेव, अशोका रोड तथा गणपति तिराहा आदि पर कुल 286 कार्ट वितरित किये जाने है, जिसकी क्रमबद्ध सूची स्ट्रीट वेंडर समिति व सेवा व्यवसाय समिति से जल्द से जल्द प्रस्तुत करने हेतु सचिव महोदय द्वारा आदेशित किया गया l
बैठक के दौरान उप निर्देशक पर्यटन आर के रावत, टीएसयू एल बी दुबे व स्ट्रीट वेंडर समिति तथा सेवा व्यवसाय समिति के अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे l