आज दिनांक 24/08/2024 को प्राधिकरण सेवा सप्ताह के अंतर्गत संजय गाँधी आवासीय योजना पार्क में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के रूप में प्राधिकरण द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 24/08/2024 को प्राधिकरण सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस को संजय गाँधी आवासीय योजना पार्क में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर मिश्र "दयालु", आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने पार्क में पौधा रोपण किया तथा उपस्थित महिलाओं को पौधा रोपण हेतु पौधे वितरित किये l आयोजित कैम्प में उपस्थित माननीय मंत्री जी को सचिव वी0डी0ए द्वारा शाल, प्राधिकरण स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर स्वागत किया गया।माननीय मंत्री जी ने वी0डी0ए0 के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की सरकार आपके द्वार ,आपके सेवा हेतु उपस्थित है l इसके अतिरिक्त उन्होंने काशी के महत्ता को बताते हुए गौतम बुद्ध, आदिसंकराचार्य व जैन गुरुओं के नाम काशी से किस प्रकार जुड़े है के बारे में लोगों को अवगत कराया lकार्यक्रम में अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा द्वारा वी0डी0ए0 की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कैम्प के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी lसचीव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा बताया कि वी0डी0ए0 वाराणसी के सुनियोजित, सुव्यवस्थित व सुदृढ़ विकास हेतु सतत् प्रयासरत हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें योजनाबद्ध तरीके से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना शामिल है।
उक्त सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग के द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।प्राधिकरण सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस की उपलब्धियों का विवरण -
भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा कैम्प अवधि में 03 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।1.श्री उदय कुमार वर्मा , निवासी C-23/71, कबीरचौरा चेतगंज द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l
2.श्री रंजीत सिंह, निवासी मडौली दशास्वमेध द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l 3.श्री अब्दुल मोईद वगैरह, निवासी काशीपुर, चौक द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया lइस प्रकार कुल 3 शमन मानचित्रों का निस्तारण आज कैंप में किया गया।संपत्ति अनुभाग द्वारा कुल 02 लाभार्थियों श्रीमती एकता साहू, श्रीमती श्वेता साहू को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा अजय कुमार मिश्रा को हस्तानान्तरण की अनुमति व श्रीमती नीलम देवी को नामांतरण की स्वीकृति प्रदान की गयी lउपरोक्त के अतिरिक्त कैम्प में 46 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की एवं 05 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये एवं पहले से दाखिल 14 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया, कैम्प में कुल 370 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
संयुक्त सचिव परमानन्द यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम के दौरानअधि नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा व वी0डी0ए0 टीम उपस्थित रहे l