आज दिनांक-24/03/2025 को सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन-3,, जोन-4 ,, जोन-5 का साप्ताहिक कार्यों के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी।
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक-24/03/2025 को प्राधिकरण सभागार में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन-3 (वार्ड-दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक व कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर व नगवां), जोन-5 (रामनगर व मुगलसराय) का साप्ताहिक कार्यों के प्रगति (11.03.2025 से 23.03.2025 तक) कार्यों की समीक्षा की गयी। जोन-3 के जोनल अधिकारी श्री सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियन्ता श्री राजू कुमार, जोन-4 के जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियन्ता श्री आदर्श निराला एवं जोन-5 के जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियन्ता श्री अशोक कुमार यादव व मुख्य भवन लिपिक, विन्यास लिपिक एवं अन्य लिपिक उपस्थित रहे।
उक्त समीक्षा बैठक में आलोच्य अवधि में जमा शमन मानचित्र, स्वीकृत शमन मानचित्र, तावान / शमन शुल्क की वसूली, IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों पर असन्तुष्ट प्रतिक्रिया (Negative Feedback) के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा, अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल / डीजल/सी०एन०जी० फिलिंग स्टेशनों के विरूद्ध कार्यवाही, विन्यास व भवन (वार्ड) के टॉप-10 बकायेदारों आदि मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। आलोच्य अवधि में जोन-3 द्वारा कुल 12, जोन-4 द्वारा कुल 00 व जोन-5 द्वारा कुल 03 इस प्रकार कुल 15 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया। आलोच्य अवधि में जोन-3, 4 व 5 द्वारा शमन शुल्क के मद में कुल रु0 98,45,033.00 प्राधिकरण कोष में जमा हुआ