Latest Announcement
आज दिनाक 24.03.2025 को जोन-4, वार्ड-नगवां/भेलूपुर के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

आज  दिनाक  24.03.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4, वार्ड-नगवां/भेलूपुर के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी और सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता सोनू कुमार प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

 

सील किये गये निर्मार्णो का विवरण निम्नवत हैः-

 

1. जोन-4  में श्री  मोहम्मद बेलाल, द्वारा भवन सख्या-सं0-बी0-26/230, नवाबगंज के पास,वार्ड-भेलूपुर, में लगभग 800 वर्गफीट के क्षेत्रफल में  जी +2 तलों की छत ढलाई पूर्ण कर तृतीय तल पर शटरिंग आदि का कार्य  बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

 

2. जोन-4 में  श्री दिनेश दीक्षित, द्वारा भवन सख्या-सं0-बी0-1/148, अस्सी,  वार्ड -भेलूपुर, 400 वर्गफीट  क्षेत्रफल में बेसमेंट का निर्माण कर भू - तल कालम पर बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया

 

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

Gallery and Images