आज दिनांक 24-03-2025 को डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 24-03-2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी, के सभागार में संपत्ति अनुभाग के 10 बड़े बकायदारों से बकाया पैसा जमा कराए जाने, किराये पर आवंटित संपत्तियों के पैसा जमा कराए जाने, लंबित प्रकरणों की समीक्षा, PAMAY हरहुआ, कुरुहुवा, DADF दशाश्वमेध प्लाजा,ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई l
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बकायेदारों के मामलों, किराया व वसूली की स्थिति और आवासीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया:
▪️ संपत्ति अनुभाग के 10 बड़े बकायदारों की समीक्षा की गयी साथ ही साथ योजनावार बड़े बकायदारों की समीक्षा कर , निर्देशित किया गया कि मार्च माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है अतः अधिक से अधिक लोगों से संपर्क स्थापित कर बकाये की वसूली करायी जाये l
▪️ ट्रांसपोर्ट नगर योजना , लालपुर आवासीय योजना , नादेसर मीट मार्केट के अंतर्गत जल्द से जल्द पैसा जमा कराया जाये l
▪️ जनहित नामान्तरण पोर्टल पर लंबित नामान्तरण प्रकरणों की समीक्षा की गयी जिसमे पाया गया कि सम्पत्ति लिपिक अजय श्रीवास्तव,प्रणव श्रीवास्तव ,रामप्रवेश ,शंकर उपाध्याय के पटल पर काफी समय से नामान्तरण पत्र लंबित थे जिसपर इनके द्वारा आपेक्षित कार्यवाही नहीं की गयी l जिसके विरुद्ध उक्त लोगों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया तथा तीन दिन के अन्दर समस्त प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गये l
▪️ नदेसर मीट मार्केट के सन्दर्भ में संपत्ति अधिकारी , सहायक संपत्ति अधिकारी , तथा पटल सहायक को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च के पूर्व नदेसर मीट मार्केट के व्यवसायियों से संपर्क स्थापित कर , पैसा जमा कराकर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें l