आज दिनांक 23/10/2024 को जोन-3 की शमन मानचित्र निस्तारण , बकाया जमा , शिकायत निस्तारण , प्रवर्तन कार्यवाही इत्यादि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस - विज्ञप्ति
आज दिनांक 23/10/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3 से सम्बंधित शमन मानचित्र निस्तारण , बकाया जमा , शिकायत निस्तारण , प्रवर्तन कार्यवाही इत्यादि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी l जिसमे आवंटित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को बंद कराने, पार्किंग हेतु बेसमेंटों को खाली कराये जाने के संबंध में, अवैध प्लोटिंग का ध्वस्तीकरण कराने, अवैध पेट्रोल पम्पो की जाँच कर उनका मानचित्र स्वीकृति हेतु अभियान चलाने व क्षेत्रान्तार्गत हो रहे अवैध निर्माणों के सापेक्ष अधिक से अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने हेतु निर्देशित किया गयाl जोन-3 में अधिक संख्या में शमन मानचित्र लंबित पाए जाने पर जोनल अधिकारी व अवर अभियंता को समीक्षा कर शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया l
बैठक के दौरान जोनल अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता (जोन-3)रविन्द्र प्रकाश व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l