आज दिनांक 23/05/2025 को जोन-03 में 02 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-03 में 02 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-चौक, ठठेरी बाजार के अन्तर्गत आदित्य सर्राफा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 12.60 मी० x 16.50 मी0 के माप में जी+3 तल का अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके विरुद्ध पूर्व में नोटिस की कार्यवही की गयी थी परन्तु पक्ष द्वारा उक्त अवैध निर्माण गतिमान रखने पर आज दिनांक 23/05/2025 को उ० प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28 (क) के अंतर्गत स्थल को सील किया गया l
वार्ड-दशाश्वमेध , रामापुरा के अन्तर्गत मूर सलील द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 1400 वर्ग फिट पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 23/05/2025 को उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत सुसंगत धारा-27, 28 (1) एवं 28 (11) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए स्थल को सील किया गया।
मौके पर जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापती एवं अवर अभियंता राजू कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।