आज दिनाक 22.10.2024 को सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक की गई।
वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनाक 22.10.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्राधिकरण के संपत्तियों के विक्रय की स्थिति, आवंटन बहाली, रजिस्ट्री हेतु लंबित संपत्तियों की स्थिति, बकाएं की वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, लीज नवीनीकरण, नामांतरण प्रकरण, हस्तांतरण प्रकरण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया गया कि अपनी अपनी योजनावार व संपत्तिबार विस्तृत विवरण तैयार करें तथा एक सप्ताह में लंबित संपत्तियों की रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें । प्रभारी अधिकारी संपत्ति को संयुक्त रूप से जो संपत्तियां नहीं बिक रही हैं उनको अलोकप्रिय घोषित करने के संबंध में अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी संपत्ति राजीव जायसवाल, संपत्ति अनुभाग के समस्त पटल सहायक उपस्थित थे।