आज दिनांक 22.10.2024 को डा0 गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव द्वारा एयरपोर्ट के विमान संदर्भ बिन्दु के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गयी l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी।
प्रेस विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22.10.2024 को वाराणसी एयरपोर्ट के विमान संदर्भ बिन्दु (Aerodrome Reference) से 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले अवरोधों को हटाने अथवा अवरोधों की ऊॅचाई नागर विमानन मंत्रालय (वायुयान प्रचालन के संरक्षण हेतु ऊॅचाई प्रतिबंघ) नियम 2020 के प्रावधानों के तहत कम कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक डा0 गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण में सम्पन्न हुई बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वाराणसी के श्री पुनीत गुप्ता, एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं श्री शैलेश सिंह, सहायक प्रबन्धक तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण के श्री परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव, श्री प्रभात कुमार, नगर नियोजक एवं श्री सिंह गौरव जायप्रकाश, जोनल अधिकारी एवं श्री अतुल कुमार मिश्रा, अवर अभियन्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में दोनों विभागों द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं भविष्य की कार्ययोजना बनायी गयी। भारतीय विमान पत्तन, प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी गयी अवरोधों की सूची के क्रम में अब तक वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 15 भवनों एवं 04 मोबाइल टावरों पर मानक से अधिक ऊॅचे निर्माणों को हटाने हेतु नोटिस की कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही के क्रम में 02 भवनों की ऊॅचाई मानक अनुसार निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं कम कर दी गयी है।
अपर सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि दोनों विभाग नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्रों का संयुक्त सर्वे करें एवं मानक से ऊॅचे निर्माणों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह भी अवगत कराया गया कि आमजन की सुविधा के लिय भारतीय विमान पत्तन द्वारा एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे का CCZM(Color Coded Zoning Map) प्राधिकरण की वेवसाइड https;//nocas2.areo/nocas/ पर उपलब्ध है, जिस पर आमजन स्थल की लोकेशन के अनुसार स्थल पर अनुमन्य अधिकतम ऊॅचाई तथा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, वाराणसी से अनापत्ति की आवश्यकता इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अतः क्षेत्रीय आम जनमानस से अनुरोध है कि उपरोक्त दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुये मानक ऊॅचाई तक ही भवन का निर्माण कराया जाना अनुमन्य हे इस हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाय।