आज दिनांक 22/08/2024 को 50वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में प्राधिकरण प्रांगण में सेल्फी पॉइंट व वाहनों के माध्यम से जागरूकता अभियान का लोकार्पण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

आज दिनांक 22/08/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के 50वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण प्रांगण में सेल्फी पॉइंट व वाहनों के माध्यम से जनपद वाराणसी में विकास प्राधिकरण सेवा सप्ताह हेतु  जागरूकता अभियान का लोकार्पण सचिव डॉ वेद प्रकश मिश्रा द्वारा किया गया l

लोकार्पण के दौरान अपर सचिव डॉ गुणाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, शहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा, पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव व पी आर ई शिवांगी सिंह आदि लोग उपस्थित रहेl  

वाराणसी विकास प्राधिकरण 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने जा रहा है। स्वर्ण जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए विकास प्राधिकरण सेवा सप्ताह के तहत प्राधिकरण अपनी सीमा क्षेत्र में अलग-अलग तिथियों (23 अगस्त को शिवपुर आवासीय योजना पार्क 24 अगस्त को संजय गांधी नगर आवासीय योजना काटनमिल • 27 अगस्त को लालपुर आवासीय योजना पार्क 28 अगस्त को संत रविदास पार्क नगवां 29 अगस्त को मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर 30 अगस्त को रामनगर आवासीय योजना 31 अगस्त को पीएम आवास योजना दासेपुर को हरहुआ • 02 सितंबर को मॉडल इंटर कालेज  रुदौली, मिर्जापुर) में कैंप लगाकर फरियादियों की समस्याओं को दूर करेगा। साथ ही वीडीए की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जायेगा l हर कैंप में मंत्री, विधायक और एमएलसी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

शहर के विकास को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कई योजनाओं को धरातल पर उतरा है इसके साथ ही अनेको योजनाये प्रस्तावित है, जैसे लालपुर आवासीय योजना में कई फ्लैट और प्लाट वीडीए अभी बेच रहा है तथा ट्रांसपोर्टर नगर योजना धरातल पर आ चुकी है, जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। मंडलीय कार्यालय टेंडर प्रकिया में है। अवैध निर्माण रोकने के से साथ वीडीए तेजी से मानचित्र स्वीकृत कर रहा है।