Latest Announcement
आज दिनांक 22/07/2025 को संगीत पथ एवं हेरिटेज पथ में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने के संबंध में बैठक

संगीत पथ एवं हेरिटेज पथ में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने के संबंध में बैठक

 

आज दिनांक 22/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में Enhancing Urban Interaction through Place Making, Landscaping and Pedestrianisation and Junction Improvement at Central Jail Road, Maqbool Alam Road and Other Roads, Varanasi on EPC Basis परियोजना के अंतर्गत विकसित सेंट्रल जेल रोड स्थित संगीत पथ एवं विक्ट्री ब्रिज से जेएचवी मॉल के मध्य विकसित किए जा रहे हेरिटेज पथ क्षेत्र में विद्यमान विद्युत ओवरहेड लाइनों को भूमिगत किए जाने के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया:

 

नेहरू पार्क से वरुणा चौराहे तक (750 मीटर): डबल फीडर 11 केवी ओवरहेड लाइन, ओवरहेड एलटी केबल, भूमिगत 33 केवी केबल क्रॉसिंग, फुटपाथ साइड ट्रांसफॉर्मर।

 

जेल रोड तिराहा से शिवपुर जेल कॉलोनी तक (900 मीटर): डबल फीडर 11 केवी ओवरहेड लाइन, 11 केवी ओवरहेड क्रॉसिंग, ओवरहेड एलटी केबल, भूमिगत 33 केवी केबल क्रॉसिंग, फुटपाथ साइड ट्रांसफॉर्मर।

 

जेपी मेहता तिराहा से जेल रोड तिराहा तक (600 मीटर): डबल फीडर 11 केवी ओवरहेड लाइन, 11 केवी व 33 केवी ओवरहेड क्रॉसिंग, ओवरहेड एलटी केबल, भूमिगत 33 केवी केबल क्रॉसिंग, फुटपाथ साइड ट्रांसफॉर्मर।

 

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समस्त सेक्शनों का संयुक्त विस्तृत स्थल सर्वेक्षण कर एक समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये l उक्त विषय पर अगली बैठक दिनांक शनिवार, 26 जुलाई, 2025 को प्रस्तावित है।

 

बैठक में अपर सचिव (वीडीए), अधीक्षण अभियंता (विद्युत विभाग), अधीक्षण अभियंता (वीडीए), अधिशासी अभियंता सिविल (वीडीए), अधिशासी अभियंता वि./यां. (वीडीए) उपस्थित रहे।

Gallery and Images