आज दिनांक 22.04.2025 को अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा द्वारा कुल 43 स्थलों/निर्माणों का निरीक्षण किया गया।
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
आज दिनांक 22.04.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के उपाध्यक्ष श्री पुलकिग गर्ग के निदेशानुसार अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें प्राधिकरण विकास क्षेत्र के अन्तर्गत जोन-2 सारनाथ के अन्तर्गत पाण्डेयपुर से आजमगढ़ रोड पर प्राधिकरण सीमा के अन्तर्गत रोड के दोनों तरफ निम्न प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 43 स्थलों/निर्माणों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासीय एवं बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण गतिमान पाया गया। जोनल अधिकारी, श्री प्रकाश कुमार का 07 दिवस में कृत कार्यवाही के अन्दर शमन मानचित्र जमा प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने हेतु निदैशित किया गया l
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)