Latest Announcement
आज दिनांक 22.02.2025 को रिंग रोड के किनारे 05 अवैध निर्माण को सील किया गया एवं 04 के विरूद्ध नोटिस जारी किया गय।

वाराणसी विकास प्राधिकरण,

प्रेस-विज्ञप्ति

 

रिंग रोड के किनारे 05 अवैध निर्माण को सील किया गया एवं  04 के विरूद्ध नोटिस जारी किया गय।

 

आज दिनांक 22.02.2025 को उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश के क्रम में रिंग रोड के किनारे बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे अवैध निर्माण पर अभियान चलाकर कार्यवाही की  गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान वार्ड-शिवपुर एवं दशाश्वमेध में 01 निर्माणधीन व्यवसायिक लॉन सहित कुल 05 अवैध निर्माण मौके पर सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। उक्त के अतिरिक्त 04 अन्य अनिधकृत निर्माणधीन भवनों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम -1973 की सुसंगत धारा में नोटिस जारी किया गया।

मौके पर कार्यवाही के दौरान  जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा व सौरभ देव प्रजापति  एवं प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

 

( उपाध्यक्ष महोदय द्वारा  जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना  निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी जिससे होने वाली क्षति के लिए अवैध निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे)

Gallery and Images