आज दिनांक 22.01.2025 को सचिव महोदय के अध्यक्षता ने जोन-3, 4 और 5 के फील्ड कर्मियों की समीक्षा बैठक की।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस -विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22.01.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभागार में सचिव महोदय डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा के अध्यक्षता ने जोन-3, 4 और 5 के फील्ड कर्मियों की समीक्षा बैठक की। सचिव महोदय में सभी लंबित मानचित्रों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने और बकाया शमन शुल्क जमा शीघ्रअतिशिघ जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाय।
बैठक के दौरान अनुपस्थित जोनल अधिकारी, जेई और फील्ड वर्क सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। सचिव महोदय ने कहा कि सील प्रकरणों की जांच की जाए और बेसमेंट खाली कराकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सचिव महोदय ने शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लाटिंग का चिन्हांकन कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही, फील्ड में तैनात सभी कर्मियों को आईकार्ड, बैग और डायरी व उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देश की सुचनाये साथ रखे । जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया जाय। सचिव ने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिथिलता बरतने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पर निगेटिव फीडबैक आने पर सचिव महोदय ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों में पूर्णत: तत्परता और गंभीरता दिखाएं, अन्यथा प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। समीक्षा बैठक में अपर सचिव परमानंद यादव, व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।