आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा राष्ट्रीय उपनिदेशक बचत कार्यालय, चेतगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 24 जनवरी 2025 को एकीकृत मंडलीय कार्यालय की स्वीकृति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण हेतु राज्य स्तरीय समिति द्वारा संबंधित जिला अधिकारी के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय उपनिदेशक बचत कार्यालय, चेतगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसका कुल क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर है और यह निरीक्षण मुद्रीकरण योजना के तहत वित्त पोषण के लिए किया गया है।
इसके अतिरिक्त, सात अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा, जिनका विवरण निम्नलिखित है:
1-संयुक्त कृषि निदेशक (4190 वर्ग मी०)
2-अपर निदेशक पशुपालन (380.25 वर्ग मी०)
3-व्यावसायिक शिक्षा विभाग (2502 वर्ग मी०)
4-कार्यालय श्रमायुक्त वाराणसी (4090 वर्ग मी०)
5-आबकारी विभाग (12340 वर्ग मी०)
6-संयुक्त निदेशक उद्योग (6485.53 वर्ग मी०)
7-सहायक निदेशक बेसिक शिक्षण विभाग (840 वर्ग मी०)