आज दिनांक 21.02.2025 को सचिव वीडीए की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 संदर्भ में समीक्षा बैठक की गई
प्रेस विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21.02.2025 को सचिव वीडीए की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 संदर्भ के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अनुभागीय अधिकारी/जोनल अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारीगण के साथ प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक की गई एवं शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुक्रम के प्रशिक्षण दिया गया।
सम्बन्घित अधिकारी/जोनल अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का नियत दिनांक से 07 दिवस पूर्व निस्तारण रिपोर्ट नियत प्रारूप पर उपलब्ध करने हेतु निर्देश दिया गया।
*सर्वाधिक खराब गुणवत्ता वाले जोन 3 एवं 4 के जोनल अधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु सचेत किया गया।
*शासनादेश में अंक प्रदान करने के 05 मानक बिंदुओं में 04 में पूर्णांक होने परन्तु असंतुष्ट फीडबैक अधिक होने के कारण नंबर कटने के दृष्टिगत सभी संबंधित को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सचेत किया गया।
*निर्देश दिया गया कि जिन प्रकरणों में स्थलीय जांच की जाती है उनमें स्थलीय जांच के समय का फोटोग्राफ निस्तारण रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाय।
*स्थलीय जांच के दौरान शिकायतकर्ता से भी वार्ता करके प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं सम्पूर्ण विवरण रिपोर्ट में दर्ज किया जाय।
बैठक के दौरान अपर सचिव परमानन्द यादव, एवं समस्त जोन के जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहेl