आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को जे०एच०वी० मॉल से वरुणा पुल तक सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत विकास कार्यों हेतु निरीक्षण एवं बैठक संपन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
जे०एच०वी० मॉल से वरुणा पुल तक सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत विकास कार्यों हेतु निरीक्षण एवं बैठक संपन्न
आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा जे०एच०वी० मॉल से वरुणा पुल तक लगभग 500 मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित फूटपाथ, पार्किंग, लैंडस्केपिंग, सिटिंग एरिया एवं इनफार्मेशन साइनेंज कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। यह पहल शहर की सौंदर्यता एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निरीक्षण के उपरांत क्षेत्र में स्थित प्रमुख होटलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर विस्तृत विचार-विमर्श हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक दिनांक 21 अप्रैल 2025 को सांय 05:00 बजे अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें होटल क्लार्क, रेडिसन, अमाया, रमाडा सहित अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा सभी प्रतिष्ठानों से उनके सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के अनुकूल, सुव्यवस्थित एवं सौंदर्यपूर्ण रूप में विकसित हो सके।