आज दिनांक 20.11.2024 को शासन द्वारा तैनात किये गये 07 अवर अभियन्ताओं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 20.11.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण में शासन द्वारा तैनात किये गये 07 अवर अभियन्ताओं को वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली एवं प्राधिकरण द्वारा संपादित कार्यों के तथा अधिनियमों, शासनादेशों, भवन एवं निर्माण उपविधियों का प्रशिक्षण प्रदान करते हुये दिनांक 18.11.2024 को उनका मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में अवर अभियंतागण को प्राप्त अंकों के आधार पर आज दिनांक 20.11.2024 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सुश्री प्रिया अग्रहरी एवं सुश्री वर्तिका दुबे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी 07 अवर अभियन्ताओं को विभिन्न जोन में तैनाती प्रदान की गयी।
जोन नम्बर-1 में सुश्री प्रिया अग्रहरी को सिकरौल वार्ड, जोन नम्बर-2 में सुश्री वर्तिका दुबे को सारनाथ वार्ड, जोन नम्बर-3 श्री रोहित कुमार को कोतवाली वार्ड व श्री राजू कुमार को चौक वार्ड जोन नंबर-4 में वरिष्ठ अवर अभियंता श्री राकेश कुमार सिंह के साथ श्री सोनू कुमार अवर अभियन्ता को भेलूपुर वार्ड, श्री आदर्श निराला को नगवॉ वार्ड तथा जोन नम्बर-5 में श्री अशोक कुमार यादव को मुगलसराय वार्ड में तैनात किया गया है।