Latest Announcement
आज दिनांक 19/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण में एकीकृत मंडलीय कार्यालय के संबंध में स्थानान्तरित होने वाले विभागों के साथ बैठक आयोजित

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण में एकीकृत मंडलीय कार्यालय के संबंध में स्थानान्तरित होने वाले विभागों के साथ बैठक आयोजित

 

आज दिनांक 19/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार, प्राधिकरण सभागार कक्ष में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। एकीकृत मंडलीय कार्यालय में कुल 59 विभाग हस्तानान्तरित हो रहे है। उक्त बैठक में विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में विशेष रूप से सम्बन्धित विभाग को आवंटित किये जाने वाले ड्राइंग और डिजाईन पर चर्चा की गई, जो विभागों की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार की गई थी और पहले ही सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराई जा चुकी थी। अधिकांश विभागों द्वारा इन ड्राइंग और डिजाईन पर सहमति प्राप्त की गई, जिससे परियोजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

इस बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अजय पवार, अधिशासी अभियंता श्री अरविन्द शर्मा, सहायक अभियंता श्री अनुज शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gallery and Images