आज दिनांक 18/2/2025 को आवासीय व व्यवसायिक शमन मानचित्र के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यशाला आयोजित

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति  

 

आवासीय व व्यवसायिक शमन मानचित्र के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यशाला आयोजित

 

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18/2/2025  नगर नियोजक के अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त होने वाले व्यवसायिक शमन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण हेतु प्राधिकरण सभागार में कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें सभी जोन के जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारियों को व्यवसायिक शमन मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान, विभिन्न जोनों में प्राप्त शमन मानचित्र आवेदनों की समीक्षा की गई और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

कार्यशाला का संचालन कर रहे नगर नियोजक प्रभात कुमार ने जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को मानचित्र स्वीकृति से जुड़े नवीनतम नियमों, प्रक्रिया की जटिलताओं और त्वरित निस्तारण के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्राधिकरण के जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता  मौजूद रहे।

 

इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य प्राधिकरण के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना तथा योजनाबद्ध विकास को गति देना था।

Gallery and Images