आज दिनांक-18.10.2024 को डी0पी0आर0 बनवाने के सम्बन्ध में आई0आई0टी0, बी0एच0यू0 में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रेस-विज्ञप्ति जनपद वाराणसी में स्थिति अस्सी नदी का पौराणिक एवं एतिहासिक महत्व है, जो वर्तमान में विलुप्त की अवस्था में है। अस्सी नदी का विरासत लौटाने तथा इसे पुनर्जीवित करने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वी0डी0ए0) एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी (आई0आई0टी0, बी0ए0यू0) द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक-18.10.2024 को डी0पी0आर0 बनवाने के सम्बन्ध में आई0आई0टी0, बी0एच0यू0 में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में परियोजना में आ रही चुनौतियों तथा कार्य के प्रगति के समबन्ध में विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में वाराणसी विकास प्राधिकरण से नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा तथा बी.एच.यू से डीन आर एंड डी, एच.ओ.डी सिविल इंजीनियर, प्रोफ़ेसर पी.के.सिंह, अन्य बी.एच.यू टीम उपस्थित रहे