आज दिनांक 18.02.2024 को मा0 न्यायालयों में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
मा0 न्यायालयों में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18.02.2024 को अपर सचिव डॉ0 गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में मा0 न्यायालयों में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने हेतु समस्त अनुभागाध्यक्ष व जोनल अधिकारियों एवं विधि अनुभाग के सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के विरूद्ध समस्त अनुभागों एवं जोनों से सम्बन्धित लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में समस्त अनुभागाध्यक्ष व जोनल अधिकारियों एवं विधि अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान समीक्षा में यह पाया गया कि मा0 उच्च न्यायालय में विचाराधीन अवशेष 49 वादों में अधिवक्तागणों को कमेंट प्रेषित किये चुके हैं। मात्र 06 वादों में कमेंट प्रेषित किया जाना अवशेष है। इसी प्रकार स्थानीय न्यायालयों में विचाराधीन वादों में जवाबदावा दाखिल किये जाने हेतु अवशेष 46 वादों में अधिवक्तागणों को कमेंट प्रेषित किया जा चुका है। मात्र 8 प्रकरणों में जवाबदावा/कमेंट प्रेषित किया जाना अवशेष है। कुल अवशेष 14 प्रकरणों में 01 सप्ताह में कमेंट प्रेषित करते हुए प्रभारी पैरवी करने के निर्देश सभी जोनल अधिकारियों एवं अनुभाग प्रभारियों को दिया गया।