आज दिनांक-18 फरवरी 2025 को श्री पुलकित गर्ग द्वारा फुलवारियां चौक पर चल रहे निर्माणाधीन कार्याे का किया गया निरीक्षण
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस- विज्ञप्ति
आज दिनांक-18 फरवरी 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा फुलवारियां चौक पर चल रहे निर्माणाधीन कार्याे का किया गया निरीक्षण।
फुलवारियां चौक पर चल रहे निर्माणाधीन कार्याे का उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समयब़़द्ध कार्य न होने पर अधिशासी अभियन्ता को समस्त कार्य समयबद्ध करने हेतु निर्देशित किया तथा अनियोजन रूप से विद्युत पोलोें पर लगे तारों को भूमिगत करने हेतु आगणन तैयार करने के निर्देश दिये गये। संबंधित ठेकेदार को समस्त सौन्दर्यीकरण कार्य तथा हॉर्टिकल्चर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने एवं स्कल्पचर को तीन दिनों के अंदर थिमेटिक/पेंटिंग कराने के कार्यो को 24 फरवरी तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अनुज शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।