आज दिनांक 17/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जियो (JIO) कंपनी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयीl
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 17/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जियो (JIO) कंपनी के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयीl मोबाइल की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा मोबाइल टावर की स्थापना की जाती है जिसके लिए नियमानुसार प्राधिकरण से अनुमति ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की जानी होती है l ऑनलाइन माध्यम से अनुमति प्राप्त किये जाने सम्बन्धी पोर्टल एवं मानको के अंतर्गत समरूपता होने के कारण कतिपय परेशानियों का सामना कंपनी द्वारा किया जा रहा था l जिस हेतु उपाध्यक्ष महोदय द्वारा पोर्टल की समस्त प्रक्रिया को समझते हुए आ रही समस्याओं/कमियों को डिपार्टमेंट ऑफ़ आई०टी० एंड यू० पी० सरकार को समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए गये l
बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार, अर्बन प्लानर कंसलटेंट आकांक्षा अग्रवाल एवं ई०वाई० कंसलटेंट रोहित रैना उपस्थित रहे l