आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण सभागार में विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार तथा सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस विशेष कैम्प में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे लालपुर, अशोक विहार, बड़ी गैबी आदि से संबंधित कुल 10 आवंटियों, जिन्होंने अपनी सम्पत्तियों का पूर्ण भुगतान कर लिया था, की रजिस्ट्रियाँ विधिक रूप से निष्पादित की गईं। रजिस्ट्री प्रक्रिया पारदर्शिता और दक्षता के साथ सम्पन्न की गई, जिससे आवंटियों को समयबद्ध सेवा का लाभ मिला।
कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और सम्पत्ति दस्तावेजों से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की।
उक्त कैंप में प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी , सहायक सम्पत्ति अधिकारी रमेश चन्द्र दुबे , वरिष्ठ लिपिक शंकर नारायण उपाध्याय , अतुल सिंह , प्रणव श्रीवास्तव , रामप्रवेश यादव तथा संपत्ति विभाग के अन्य कार्मिक व निबंधन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे l