आज दिनांक 16/10/2024 को कबीर नगर में पार्क के सौन्दर्यीकरण, माँ लक्ष्मी नगर में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकारण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

आज दिनांक 16/10/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से स्वीकृत कबीर नगर में जे0आर0एस0 कोचिंग के पीछे स्थित पार्क के सौन्दर्यीकरण जिसमें पाथवे, खेल व ओपन जिम सम्बन्धी उपकरण, सोलर लाइट्स , सबमर्सिबल पम्प, बेंचिंग का कार्य के0एस0 इंटरप्राइजेज द्वारा कराया गया है  जिसकी कुल लागत 22 लाख है का लोकार्पण शहर दक्षिणी विधायक मा० श्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया गया।

इसी प्रकार माँ लक्ष्मी नगर कंचनपुर बी0एल0डब्लयु0 मार्ग लेन-03 में सड़क निर्माण जिसमें के0सी0 ड्रेन तथा इंटरलॉकिंग का कार्य पी0के0 इंटर प्राइजेज द्वारा कराया गया, जिसकी कुल लागत 26 लाख है का लोकार्पण मा0 विधायक रोहनिया श्री  सुनिल पटेल एवं एम0एल0सी0 श्री  हंशराज विश्वकर्मा द्वारा किया गया।