Latest Announcement
आज दिनांक-16/07/2025 को सचिव महोदय डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन-3जोन-4जोन-5 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

आज दिनांक-16/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव महोदय डॉ वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा जोन-3 (वार्ड-दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक व कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर व नगवां), जोन-5 (रामनगर व मुगलसराय) का 15 दिन कार्यों के प्रगति ( 01/07/2025 से 15/07/2025 तक) विगत 3 माह के  MPR व पूर्व निर्देशित बिन्दुओं  के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत  की गयी। जोन-3 के जोनल अधिकारी  सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियन्ता रविन्द्र प्रकाश, राजू कुमार, जोन-4 के जोनल अधिकारी  संजीव कुमार, अवर अभियन्ता  आदर्श निराला एवं सोनू कुमार, जोन-5 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियन्ता अशोक कुमार यादव व मुख्य भवन लिपिक, विन्यास लिपिक एवं अन्य लिपिक उपस्थित रहे।

 

उक्त समीक्षा बैठक में आलोच्य माह अवधि में जमा शमन मानचित्र, स्वीकृत शमन मानचित्र, तावान / शमन शुल्क की वसूली, IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों पर असन्तुष्ट प्रतिक्रिया (Negative Feedback) पर कार्य करने हेतु निर्देशित किये, अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल / डीजल/सी०एन०जी० फिलिंग स्टेशनों के विरूद्ध कार्यवाही, विन्यास व भवन (वार्ड) के टॉप-10 बकायेदारों आदि मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। आलोच्य अवधि में जोन-3, 4 व 5 द्वारा शमन शुल्क के मद में कुल रु0 61,12,787.00 प्राधिकरण कोष में जमा हुआ l समीक्षा बैठक के दौरान निर्धारित लक्ष्य से कम धनराशी जमा कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए l जितने भी पुराने लम्बित शमन मानचित्र की फाइल को अतिशिघ्र निस्तारण के लिये आदेशित किया गया l

 

("सचिव महोदय द्वारा समस्त जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक सप्ताह में अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के अलावा सप्ताह में अवैध निर्माण के विरूद्ध मौके पर कम से कम 01 अवैध निर्माण/भवन को ध्वस्त कराया जाना सुनिश्चित करें l")

Gallery and Images