Latest Announcement
आज दिनांक 16/01/2025 को दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण में स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श कैम्प का आयोजन

 

आज दिनांक 16/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण सभागार में दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करना था।

 

कैंप में प्रमुख रूप से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अक्षत अग्रवाल (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं सर्जन डॉ. अजय अग्रवाल के द्वारा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, आँखों की जाँच एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद एवं वाराणसी ऑइ बैंक सोसाइटी ने भी सहयोग प्रदान किया।

 

कैंप में प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव श्री परमानंद यादव, उपसचिव श्री देवचंद राम सहित कुल 276 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जाँच कराई।

 

इस पहल के तहत कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया है। प्राधिकरण की इस पहल को सभी कर्मचारियों द्वारा सराहा गया और सभी ने आगामी समय में ऐसे कैंपों के आयोजन की आवश्यकता जताई।

Gallery and Images