आज दिनांक 16/01/2024 को सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्थान्तर्गत के०पी०आई० वॉयोलेशन एवं ब्लॉकवार उपलब्ध कराये गये छोटे वाहनों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 16/01/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सम्भागीय खाद्य नियत्रंक, वाराणसी सम्भाग श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्थान्तर्गत के०पी०आई० वॉयोलेशन एवं ब्लॉकवार उपलब्ध कराये गये छोटे वाहनों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी सम्भाग, वाराणसी, उपायुक्त (खाद्य), वाराणसी मण्डल, वाराणसी, वाराणसी, प्रतिनिधि मण्डल प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, वाराणसी मण्डल, वाराणसी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी, चन्दौली, जौनुपर एवं गाजीपुर तथा जिला पूर्ति अधिकारी, वाराणसी, चन्दौली, जौनपुर एवं गाजीपुर के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1. ठेकेदारो द्वारा ब्लॉकवार उपलब्ध कराये गये छोटे वाहनः-
सभी जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एवं जिला पूर्ति अधिकारी, वाराणसी, को जियोफेंस डिलीवरी की स्थिति सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर निर्देश दिये गये है कि अपने-अपने जनपदों के परिवहन ठेकेदारों की बैठक आहूत कराकर आवश्यकता के अनुसार छोटे वाहनों की आवश्यकता का आंकलन कराने तथा ठेकेदारों द्वारा आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों की सूची उपलब्ध कराने हेतु तत्काल बैठक आहूत कराये।
2. के०पी०आई० वॉयोलेशन की स्थितिः-
1. सम्भाग में जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर में जियोफेंस खाद्यान्न डिलीवरी की स्थिति 50 प्रतिशत से कम पायी गयी।
2. जनपद गाजीपुर के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले ब्लाक-मुहम्मदाबाद, बाराचवर, जमानियाँ, गाजीपुर सदर, करण्डा, कासिमाबाद एवं जखनियाँ
3. जनपद जौनपुर के सबसे खराबा प्रदर्शन करने वाले ब्लाक-मछलीशहर, बरसठी, खुटहन, मुगराबादशाहपुर, जलालपुर, शाहगंज, मुफ्तीगंज, सिकरारा, सुजानगंज, बक्सा एवं महराजगंज।
4. जनपद चन्दौली के सबसे खराबा प्रदर्शन करने वाले ब्लाक-नियमताबाद, बरहनी, शाहबगंज, न०प० चन्दौली, एवं सदर।
5. जनपद वाराणसी के सबसे खराबा प्रदर्शन करने वाले ब्लाक-जैतपुरा क्षेत्र।
6. सभी ठेकेदार प्रत्येक वाहनों की जी०पी०एस० मॉनीटरिंग करेंगें।
7. सभी ठेकेदार अपने-अपने सभी वाहन चालको को रूट के बारे में जानकारी देंगे तथा जियोफेंस में डिलीवरी करायेंगे। इस कार्य हेतु सभी ठेकेदार अपने-अपने व्हाट्सऐप ग्रुप बना लें एवं सतत् निर्देश देते रहें।
8. ठेकेदार, एक दिन पूर्व उचित दर विक्रेताओं को फोन करके खाद्यान्न आने की जानकारी देंगे ताकि वाहन पहुँचने पर उचित दर विक्रेता उपस्थित रहें एवं खाद्यान्न प्राप्त कर सके।
9. सभी ठेकेदार अपने वाहन को उचित दर विक्रेता दुकानो में खाद्यान्न डिलीवरी के समय जियोफेंस में 30 मिनट तक वाहन खड़ा करेंगें ताकि जियोफेंस में डिलीवरी ऑनलाइन प्रदर्शित हो सके।
10. जनपदवार सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्थान्तर्गत चल रही जी०पी०एस० युक्त वाहनों के के०पी०आई० में प्रदर्शन में जियोफेंस डिलीवरी 50 प्रतिशत से कम होने वाले ब्लाकों में सुधार हेतु निर्देश दिये गये है।
11. जिला खाद्य विवपणन अधिकारी को सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्थान्तर्गत खाद्यान्न के उठान/प्रेषण में नियुक्त सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी / विपणन निरीक्षकों के द्वारा जी०पी०एस० युक्त वाहनों की ट्रैकिंग एवं मॉनीटरिंग का कार्य सत्त रूप से प्रत्येक स्तर से करते हुए के०पी०आई० वॉयोलेशन समबन्धी प्रकरण को न्यून / शून्य करने के निर्देश दिये गये।
12. जी०पी०एस० युक्त वाहनों से खाद्यान्न की डिलीवरी प्रत्येक दशा में जियोफेंस के भीतर करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सुधार न होने की दशा में वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
13. जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर एवं जौनपुर को निर्देश दिये गये कि के०पी०आई० वॉयोलेशन में सुधार नहीं लाने वाले सम्बन्धित परिवहन ठेकेदारों पर अर्थदण्ड अधिरोपित करन हेतु प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करायें। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।