Latest Announcement
आज दिनांक 15/07/2025 को बागवानी एवं जैविक खाद निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, रविदास स्मारक पार्क में पौधप्रेमियों को दी गई पौधरोपण के तकनीकों की जानकारी

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बागवानी एवं जैविक खाद निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, रविदास स्मारक पार्क में पौधप्रेमियों को दी गई पौधरोपण के तकनीकों की जानकारी

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार नगवां स्थित संत गुरु रविदास स्मारक एवं पार्क में आज दिनांक 15/07/2025 को विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उपस्थित पौधप्रेमियों को बागवानी की आधुनिक तकनीकों और जैविक खाद निर्माण के तरीकों की जानकारी दी गई।

 

कार्यशाला का संचालन कर रहे उद्यान विशेषज्ञ निशांत कुमार सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु पौधों की वृद्धि के लिए सर्वोत्तम समय होती है। उन्होंने प्रत्यक्ष प्रयोग के माध्यम से यह प्रदर्शित किया कि बगीचों में गिरे सूखे पत्तों एवं रसोई में बचने वाले सब्जियों के अवशेषों से कैसे कम्पोस्ट खाद तैयार की जा सकती है। इसके लिए गड्ढा बनाकर उसमें सूखे पत्ते, सब्जी वेस्ट और यूरिया मिलाकर कुछ समय तक रखने से उत्तम जैविक खाद प्राप्त होती है।

 

उन्होंने वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) की विधि का भी विस्तार से परिचय कराया और बताया कि केंचुए मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं। साथ ही, “राइस फर्स्ट” तकनीक के अंतर्गत धान की भूसी का प्रयोग मिट्टी की नमी और तापमान को संतुलित करने हेतु उपयोगी बताया गया।

 

इसके अतिरिक्त, टूटे हुए गमलों के पुनः उपयोग, कोकोपीट, रेत और मिट्टी के संतुलन से गमले भरने जैसी घरेलू बागवानी से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ भी साझा की गईं।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं घर-घर हरियाली को बढ़ावा देना रहा।

 

इस अवसर पर उद्यान प्रभारी अरविंद शर्मा, कनिष्ठ लिपिक (जोन-4) प्रणव श्रीवास्तव, एवं उद्यान निरीक्षक रामधानी प्रसाद उपस्थित रहे।

Gallery and Images