आज दिनांक 12/12/2024 को मा० राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल शिलान्यास किया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 12/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मा० राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग श्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सड़को के लिंक मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं आर॰सी० सी० नालियों का जिसकी लागत 191.55 लाख है, शिवपुर आवासीय योजना के अंतर्गत बने एम०आई०जी० (42 फ्लैटों) के पीछे बने सर्विस लेन पर स्टेडियम रोड के दोनों पटरियों एवं पार्क रोड साइड 450 मी० इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने व पूर्व स्थापित टाइल्स के पुनर्स्थापन के कार्य का जिसकी कुल लागत 43.71 लाख है, गौतम गार्डन कॉलोनी शिवपुर बाई पास प्लॉट डी 74 के पास सड़क के निर्माण कार्य का जिसकी लागत 5.36 लाख है का शिलान्यास किया गया तथा वी०डी०ए० कॉलोनी शिवपुर में मिनिस्टेडियम के पास दो पार्कों के जीर्णोद्धार जिसकी लागत 9.69 लाख है का लोकार्पण किया गया l
मौके पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा तथा सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा उपस्थित रहे l