आज दिनांक 12.11.2024 को वर्षा जल संचयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी

प्रेस.विज्ञप्ति

आज दिनांक 12.11.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश के क्रम में वी0डी0ए, सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रभात कुमार (टाउन प्लानर) एवं डॉ0 नम्रता जायसवाल (सीनियर हाइड्रोजियोलास्टि) की उपस्थिति में प्रवीन शर्मा निदेशक एवं सजल जैन प्रोजेक्ट हेड, अस्वत इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वी0डी0ए सभागार में  में वर्षा जल संचयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वाचल रियल स्टेट एशोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एशोसिएशन एवं आर्किटेक्ट/इंजिनियर एशोसिएशन वाराणसी के सदस्य उपस्थित रहें।  जिसमें काशी में गिरतें भू जल स्तर एवं विकास कार्यो हेतु भवनों में बिल्डरों द्वारा जल संचय कि अनिवार्यता पर बल दिया गया।

कार्यशाला में प्रस्तुती करण के दौरान अस्वत इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीं  द्वारा पुरानी रेन हारवेस्टिंग सिस्टम प्रणाली के स्थान पर प्योर रेन हारवेस्टिंग सिस्टम के तहत बडे़ छोटे फिल्टर प्रोटेबल टैंक स्थापित कर वर्षा का जल संचय का सुझाव दिया। एशोसिएशन के सदस्यों द्वारा ट्रिटेड जल द्वारा सार्वजनिक पार्क एवं बगीचों के सिचाई का प्रस्ताव दिया गया। एनवारियों एमपेरिकल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा फ्लो मीटर एवं पिजों मिटर का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भू-गर्भ विभाग द्वारा बोरवेल हेतु पंजिकरण एवं आनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निदेश दिये गये।