आज दिनांक 11.12.2024 को सचिव वेद प्रकाश मिश्रा के अध्यक्षता में मानचित्र स्वीकृत व मानचित्र शुक्ल जमा के सम्बन्ध में बैठक की गयी l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति    

   वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.12.2024 को सचिव वेद प्रकाश मिश्रा के अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में शमन मानचित्र स्वीकृत व मानचित्र शुक्ल जमा के सम्बन्ध में बैठक की गयी l

ज़ोनवार माह नवम्बर  में जमा शमन शुल्क व मानचित्र स्वीकृत का विवरण निम्न है -

जोन-1 द्वारा प्राप्त शमन  शुल्क 42 लाख 25 हजार 780 तथा कुल 19 मानचित्र स्वीकृत किये गये l

जोन-2 द्वारा प्राप्त शमन  शुल्क  89 लाख 24 हजार 450 रुपए तथा कुल 25 मानचित्र स्वीकृत किये गये l    

जोन- 3 द्वारा प्राप्त शमन  शुल्क  85 लाख 65 हजार 692 रुपए  तथा कुल 31  मानचित्र स्वीकृत किये गये l    

जोन- 4 द्वारा प्राप्त शमन  शुल्क  44 लाख 02 हजार 516 रुपए तथा कुल  11 मानचित्र स्वीकृत किये गये l

जोन-5 द्वारा प्राप्त शमन  शुल्क  24 लाख 93 हजार 531 रुपए  तथा कुल 07  मानचित्र स्वीकृत किये गये l                

   उक्त विवरण के अनुसार जोन-3 द्वारा सर्वाधिक मानचित्र जमा कराने एव जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, जोन-2 द्वारा सर्वाधिक शुल्क जमा कराये जाने पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता वर्तिका दूबे एवं सर्वाधिक निर्गत मानचित्र में जोन-4 के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश सिंह को सचिव महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया व उनके कार्य की सराहना भी की गयी l*

👉 सचिव महोदय द्वारा  निर्देश  दिया गया है कि जोनल व जेई ज्यादा से ज्यादा मानचित्र स्वीकृत कराये व शमन शुक्ल जमा कराये l

👉सचिव महोदय द्वारा  निर्देश  दिया गया है कि आई.जी.आर.एस के शिकायत पर जोनल व जेई मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाए

बैठक के दौरान अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, सयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार व सभी जोन के जोनल अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l