Latest Announcement
आज दिनांक 11.11.2024 को मानचित्र स्वीकृति में तेजी के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण में बैठक OBPAS पोर्टल पर समस्याओं के निराकरण पर दिया प्रशिक्षण

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

मानचित्र स्वीकृति में तेजी के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण में बैठक OBPAS पोर्टल पर समस्याओं के निराकरण पर दिया प्रशिक्षण

आज दिनांक 11.11.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी  के उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर नियोजक प्रभात कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य OBPAS पोर्टल पर वस्तुविद  (आर्किटेक्ट्स) द्वारा मानचित्र अपलोड करते समय उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निराकरण करना था।

बैठक में विशेष रूप से स्टील्ट फ्लोर पर भूतल में पार्किंग क्षेत्र के समायोजन के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वस्तुविद को यह समझाया गया कि मानचित्र अपलोड करते समय पार्किंग क्षेत्र को कैसे समायोजित किया जाए ताकि तकनीकी आपत्तियों से बचा जा सके। वस्तुविद को निर्देशित किया गया कि OBPAS पोर्टल पर मानचित्र स्वीकृति के दौरान जो भी आपत्तियां दर्शायी जाती हैं, उन्हें संबंधित अवर अभियंता, सॉफ्टेक इंजीनियर और सहायक अभियंता की मदद से शीघ्र हल किया जाए। इसके साथ ही  यह भी निर्देश दिये गये कि आपत्तियों  का निराकरण कराने के उपरांत ही संशोधित मानचित्र को अपलोड किया जाए ताकि नागरिकों को मानचित्र स्वीकृति में अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े। बैठक में यह भी  आश्वाशन दिए गए कि अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) शीघ्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।