आज दिनांक 11 जुलाई, 2025 को तुलसी मानस मंदिर एवं कैवल्य धाम पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सम्पन्न
तुलसी मानस मंदिर एवं कैवल्य धाम पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सम्पन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार वाराणसी शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पार्कों के जीर्णोद्धार की पहल निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 11 जुलाई, 2025 को माननीय विधायक, वाराणसी दक्षिणी श्री नीलकंठ तिवारी द्वारा तुलसी मानस मंदिर पार्क तथा कैवल्य धाम पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया।
इन पार्कों के पुनर्विकास के अंतर्गत निम्न नागरिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा:
🔸पाथवे (पैदल मार्ग)
🔸बाउंड्रीवाल (चहारदीवारी)
🔸सोलर / एलईडी लाइटिंग
🔸बैठने हेतु आधुनिक बेंचेस
🔸बच्चों के लिए प्ले इक्विपमेंट
🔸ओपन जिम की स्थापना
🔸योग साधना हेतु योगा शेल्टर का निर्माण
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, सहायक अभियंता संजय गुप्ता तथा अवर अभियंता संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।