आज दिनांक 10/10/2024 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में मानचित्र दिवस कैंप में मानचित्र जमा व आई०जी०आर०एस० के सम्बन्ध में बैठक की गयी l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में मानचित्र दिवस कैंप में मानचित्र जमा व आई०जी०आर०एस० के सम्बन्ध में बैठक की गयी l
ज़ोनवार माह सितम्बर में जमा शमन शुल्क व मानचित्र स्वीकृत का विवरण निम्न है -
जोन-1 द्वारा प्राप्त शमन शुल्क 1 करोड़ 86 लाख 36 हजार 373 तथा कुल 11 मानचित्र स्वीकृत किये गये l
जोन-2 द्वारा प्राप्त शमन शुल्क 77 लाख 39 हजार 474 रुपए तथा कुल 15 मानचित्र स्वीकृत किये गये l
जोन- 3 द्वारा प्राप्त शमन शुल्क 86 लाख 44 हजार 719 रुपए तथा कुल 08 मानचित्र स्वीकृत किये गये l
जोन- 4 द्वारा प्राप्त शमन शुल्क 89 लाख 38 हजार 909 रुपए तथा कुल 07 मानचित्र स्वीकृत किये गये l
जोन-5 द्वारा प्राप्त शमन शुल्क 34 लाख 68 हजार 870 रुपए तथा कुल 06 मानचित्र स्वीकृत किये गये l
उक्त विवरण के अनुसार जोन-1 द्वारा सर्वाधिक शमन शुल्क जमा कराने एव जोनल अधिकारी सिंह गौरव अवर अभियंता अतुल मिश्रा जोन-2 द्वारा सर्वाधिक मानचित्र जमा कराये जाने पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार अवर अभियंता जे पी गुप्ता उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा उनके कार्य की सराहना भी की गयी l उक्त बैठक के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निम्नवत निर्देश दिए गये -
👉 उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आई०जी०आर०एस० में वाराणसी विकास प्राधिकरण की पिछली रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी जोन को सख्त निर्देश दिए गए कि आई०जी०आर०एस० के सन्दर्भ में समीक्षा प्रति दिन की जाये एवं प्राप्त सन्दर्भ दिनांक से नियत दिनांक के 05 दिन पूर्व विस्तृत आख्या आई०जी०आर०एस० अनुभाग को प्राप्त करा दी जाये तथा आख्या देने से पहले सभी जोनल अधिकारी शिकायतकर्ता से बात अवश्य करें l
👉 सचिव एवं अपर सचिव को निर्देशित किया गया कि वह सभी जोन के सुपरवाईजर का कार्य क्षेत्र निर्धारित करें तथा सचिव एवं अपर सचिव के अनुमोदन के बिना किसी भी सुपरवाईजर का स्थानांतरण नही किया जायेगा l
👉सभी सुपरवाईजर को बस्ता दिए जाने के निर्देश दिए गये जिसमे पेन डायरी व अन्य आवश्यक सामान रखे l आवंटित क्षेत्र में कितने मानचित्र स्वीकृत है तथा कितने निर्माण गतिमान है इसकी संपूर्ण जानकारी समबन्धित सुपरवाईजर रखे l
👉 सचिव को निर्देशित किया गया की बस्ता देने के उपरांत सभी सुपरवाईजर को ट्रेनिंग दिया जाये तथा उनकी समीक्षा की जाएl
👉सभी सुपरवाईजर का क्षेत्र निर्धारित किया जाये और यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण पाए जाते है तो वह सम्बंधित क्षेत्र के सुपरवाईजर की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी lबैठक के दौरान सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा , नगर नियोजक प्रभात कुमार व सभी जोन के जोनल अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l