आज दिनांक 10/10/2024 को सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज संपत्ति अनुभाग के लंबित रजिस्ट्री के प्रकरण की पटल सहायकवार समीक्षा की गई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

आज दिनांक 10/10/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता  में आज संपत्ति अनुभाग के लंबित रजिस्ट्री के प्रकरण की पटल सहायकवार समीक्षा की गई। *समीक्षा में यह पाया गया कि 103 प्रकरण ऐसे हैं, जिनमे आवंटियों द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है, किंतु अभी तक उनकी रजिस्ट्री नहीं हुयी है। सचिव महोदय द्वारा सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया गया कि अपनी योजनाओं मे जो भी संपत्तियां रजिस्ट्री हेतु लंबित है, एक सप्ताह के अंदर पटल सहायक समस्त आवंटियों से स्वयं संपर्क करेंगे और उन्हें रजिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए 15 दिन के अंदर समस्त रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जो भी अभिलेख नियोजन अनुभाग और निर्माण अनुभाग से आवश्यक हो वह पत्राचार करके यथाशीघ्र प्राप्त कर ले। रजिस्ट्री की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी और रजिस्ट्री ना होने के लिए उत्तरदायी पटल सहायकों के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के दौरान  सम्पति अधिकारी राजीव जयसवाल  व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे ।