आज दिनांक 10.03.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में श्री संजय तिवारी अवर अभियन्ता का वेतन अगले आदेश तक आहरित न किये जाने के निर्देश
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 10.03.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में श्री संजय तिवारी, अवर अभियन्ता की तैनाती प्रवर्तन जोन-01 (वार्ड-शिवपुर) व शमन मानचित्र के निस्तारण हेतु की गयी है। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत लम्बित शमन पत्रावलियों के निस्तारण हेतु संजय तिवारी द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा श्री संजय तिवारी, अवर अभियन्ता का वेतन अगले आदेश तक आहरित न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि श्री तिवारी प्राथमिकता पर लम्बित शमन पत्रावलियों का विधि संगत निस्तारण सुनिश्चित करें तथा एक सप्ताह में उल्लेखनीय प्रगति कर अवगत करायें, अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाते हुये अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।