आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में उंदी ताल के पुनरुद्धार के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस -विज्ञप्ति

 

उंदी ताल के पुनरुद्धार पर मंथन, तकनीकी टीम ने किया प्रस्तुतीकरण

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण  के सभागार में आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को उंदी ताल के पुनरुद्धार के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय ने  किया । इस दौरान नगर नियोजक प्रभात कुमार और तकनीकी टीम के सदस्यों ने भाग लिया।

 

बैठक में उंदी ताल को स्वच्छ बनाने और उसके वातावरण को सुंदर एवं हरा-भरा बनाने पर चर्चा की गई। तकनीकी टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ताल के रिनोवेशन के लिए प्रस्ताव का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुति में तालाब की सफाई, जल स्तर को बनाए रखने, आसपास के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संतुलन के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे गए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि उंदी ताल के पुनरुद्धार में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों का उपयोग करते हुए ताल को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उपाध्यक्ष महोदय ने  कहा कि उंदी ताल के पुनरुद्धार से न केवल क्षेत्रीय पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि यह आसपास के नागरिकों के लिए एक सुंदर सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा।  जल्द ही योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Gallery and Images