Latest Announcement
आज दिनांक 09.04.2025 को आवंटित सम्पत्तियों का किराया कई वर्षो से न जमा करने पर बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

उ0प्र0 वित्तीय निगम का शास्त्री नगर सिगरा स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय सील किया गया

बाटा शू कम्पनी का नीचीबाग स्थित शो-रूम किया गया सील

उप डाकघर शास्त्री नगर योजना सिगरा का भवन सील

उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किराये पर आवंटित सम्पत्तियों का किराया कई वर्षो से न जमा करने पर बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। उपरोेक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय हेतु शास्त्री नगर आवासीय योजना में भवन संख्या-03 से 08 तक का आवंटन नियत किराये पर किया गया था। परन्तु 20 वर्षो से वित्तीय निगम द्वारा बकाया रू0 81,68,937.30 लाख नहीं जमा किया जा रहा था। शासन द्वारा शासनादेश है कि किराये पर अवंटित सम्पत्ति का विक्रय कर दिया जाय एवं यदि किरायेदार सम्पत्ति क्रय नहीं कर रहा है तो उनसे व्यावसायिक दर पर किराया वसूल किया जाय। इस सन्दर्भ में उ0प्र0 वित्तीय निगम को पूर्व में कई बार बकाया जमा करने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया। परन्तु उनके द्वारा बकाया न जमा करने के कारण उपाध्यक्ष वी0डी0ए0 द्वारा उक्त आवंटन दिनांक 05.8.2024 को निरस्त कर दिया गया। तत्पश्चात कई बार भवन रिक्त करते हुए कब्जा वी0डी0ए0 को हस्तगत करने हेतु   नोटिस प्रेषित की गयी परन्तु उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया न ही वी0डी0ए0 द्वारा निरस्त की जा चुकी सम्पत्ति को रिक्त किया गया। अतः आज दिनांक 09.04.2025 को वी0डी0ए0 द्वारा मौके पर 06 भवन  को सील करते हुए अपनी अभिरक्षा में लिया गया।

बाटा शू कम्पनी को नीचीबाग व्यावसायिक केन्द्र में दुकान संख्या-01 एवं 02 किराये पर आवंटित थी। उक्त सम्पत्ति का विगत 05 वर्षो से रू0 3,16,192.00 बकाया था। कम्पनी को कई बार नोटिस दिया गया। परन्तु कम्पनी द्वारा न तो किराया जमा किया गया न ही कोई जवाब दाखिल किया गया। उक्त के क्रम में बाटा कम्पनी को  सम्पत्ति क्रय करने एवं बकाया किराया जमा करने हेतु कई बार नोटिस देने के बावजूद कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी न ही बकाया जमा किया गया। अतः आज दिनांक 09.04.2025 को उक्त सम्पत्ति को मौके पर सील करते हुए प्राधिकरण ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

शास्त्री नगर योजना में स्थित उप डाकघर का कार्यालय भवन संख्या-24 जिसका विगत 20 वर्षो से कुंल रू0 99,32,252.48 बकाया था। कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी बकाया धनराशि जमा नहीं की जा रही थी। अतः आज दिनांक 09.04.2025 को मौके पर भवन को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया।

उपरोक्त में मौके पर अपर सचिव, परमानन्द यादव, प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति आनन्द प्रकाश तिवारी सहित क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सहायक सम्पत्ति अधिकारी, रेन्ट कलेक्टर एवं प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।