आज दिनांक 09.01.2025 को जोन-2 वार्ड- सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 09.01.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 वार्ड- सारनाथ के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी और सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। मौके पर जोनल श्री प्रकाश कुमार,अवर अभियंता सुश्री वर्तिका दुबे प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l
सील बंद कराये गये निर्मार्णो का विवरण निम्नवत हैः-
1. जोन-2 में नीरज पाण्डेय द्वारा फरीदपुर वार्ड-सारनाथ में लगभग 120 वर्गमीटर में भू - तल का निर्माण कर प्रथम तल पर बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।
2. जोन-2 में विजय, द्वारा मौजा बरीयासनपुर संदाहा वार्ड-सारनाथ में लगभग 100 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में जी+1 तल का बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।
3. जोन-2 में रमेश यादव द्वारा महनपुरा चौराहा रिंग रोड के पास वार्ड-सारनाथ में लगभग 110 वर्गमीटर बी+जी+1 तल का निर्माण पर बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।
(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)