आज दिनांक 09.01.2025 को जोन-1 बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माणों के 06 प्रकरणों को मौके पर ही सील की कार्यवाही की गयी l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

 

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 09.01.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के अपर सचिव डॉ0 गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-1 जोनल अधिकारी, श्री शिवाजी मिश्रा, अवर अभियन्ता, सुश्री प्रिया अग्रहरि एवं प्रवर्तन दल के साथ वार्ड-शिवपुर क्षेत्रांतर्गत शिवपुर बाईपास रोड भगतपुर, वाराणसी रिंग रोड, माधोपुर, हरिहरपुर, सरसवॉ, अहमदपुर सरसवॉ, दान्दूपुर, शिवपुर बाईपास रोड, मकबूल आलम रोड हमरौटिया एवं सुद्धीपुर शिवपुर कुल 11 स्थलो की निरीक्षण किया गया जिनमे से मौके पर बिना मानचित्र अथवा स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर निर्माणाधीन   06 प्रकरणों को मौके पर ही सील की कार्यवाही की गयी l  निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रश्नगत स्थलों पर भवन स्वामियों द्वारा व्यावसायिक उपयोग हेतु निर्माण किया जा रहा था। जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त के अतिरिक्त अवशेष हो रहे अनधिकृत निर्माणों की जॉच कर लें। यदि निर्माणकर्ताओं द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण किया जा रहा है, तो गतिमान निर्माणों को रूकवाते हुये निर्माणकर्ताओं से मानचित्र दाखिल कराना सुनिश्चित करें।

Gallery and Images