आज दिनांक 08.08.2024 को वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आकाशदीप परिसर का पुनः निरीक्षण किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस.विज्ञप्ति
आज दिनांक 08.08.2024 को वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आकाशदीप परिसर का पुनः निरीक्षण किया गया। 2 दिन पूर्व भी उपाध्यक्ष वीडीए द्वारा आकाशदीप कंपलेक्स का निरीक्षण किया गया था तथा साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के क्रम में बेसमेंट में स्थित बरामदे व गलियारों में साफ सफाई कर दी गई थी तथा कुछ स्थानों पर लाइट भी लगा दी गई थी। आकाशदीप के सामने के परिसर में भी पड़े हुए कबाड़ को हटाकर के साफ सफाई कर दी गई थी। उपाध्यक्ष वीडीए द्वारा निर्देशित किया गया कि बेसमेंट में जो दुकान अभी नहीं बिकी हैं उनमें भरे हुए अभिलेखों को यथा स्थान सुरक्षित रखवा दिया जाए तथा एक बार पुनः साफ सफाई कर करके पुताई भी करवा दी जाए। बेसमेंट परिसर में लाइट की व्यवस्था समुचित नहीं है लाइट और अधिक संख्या में लगवाई जाए। अभी भी कुछ स्थानों पर अलमारियां एवं खाली रैक पाए गए उनको भी यथास्थान यहां से हटा करके यथा स्थान सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय श्री आनंद मिश्रा अधिशासी अभियंता निर्माण, श्री अरविंद शर्मा अधिशासी अभियंता निर्माण, श्री राजीव जायसवाल संपत्ति अधिकारी, श्री लाल सुमन प्रभारी अधिकारी स्टोर व नजारत, श्री देवचंद्र राम प्रभारी अधिकारी रिकॉर्ड आदि उपस्थित थे।