Latest Announcement
आज दिनांक 08/08/2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में शहर में स्थित प्राथमिक / सेकेण्डरी विद्यालयों के सम्बन्ध में बैठक की गई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज दिनांक 08/08/2024 को मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी (सी0डी0ओ) हिमांशु नागपाल, सिडको (सहायक अभियंता), डी0आर0डी0ए (सहायक अभियंता), के साथ उपाध्यक्ष कक्ष में वाराणसी शहर में स्थित प्राथमिक / सेकेण्डरी विद्यालयों के ब्यूटीफिकेशन / इन्फ्रास्ट्रक्चर, आंगनबाड़ी के सुन्दरीकरण हेतु पुर्नविकास के कार्य के सम्बन्ध में बैठक की गई। जनपद वाराणसी में संचालित विद्यालयों के पुर्नविकास हेतु धनराशि  उपलब्ध करायी गई थी। उपरोक्त विषयक कार्यों हेतु अवस्थापना निधि से कमशः धनराशि रू0 200.00 लाख दिनांक 20.02.2023, धनराशि रू0 248.50 लाख दिनांक 12.04.2023 एवं धनराशि रू0 200.00 लाख दिनांक 11.12.2023 को अवमुक्त की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से किये गये कार्यो को  माननीय जन प्रधिनिधि (एम0एल0ए) द्वारा लोकापर्ण करवाया जाय तथा दिवालों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रतीक चिन्ह के चित्रकला को भी प्रर्देशित कराया जाए ।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सिडको (सहायक अभियंता), डी0आर0डी0ए (सहायक अभियंता), अरविन्द कुमार पाठक (बेसिक शिक्षा अधिकारी), अधिशासी अभियन्ता अरविन्द शर्मा (वीडीए), सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा (वीडीए), उपस्थित रहें।